समस्याएँ:
गाँव मेँ अनेको सुविधाओँ के बावजुद गाँव मेँ अनेकोँ समस्याएँ सिर उठाए खड़ी है।
मुख्य समस्याएँ निम्नलिखित हैँ:-
ट्रांसफार्मर:
गाँव कुन्दनपुरा मे दो ऐसे ट्रासफार्मर है,
जिनसे लगभग सारा गाँव मेँ बिजली जाती है।
परँतु ये दुसरे-तीसरे दिन खराब रहते हैँ।
जिससे ग्रामवाशि परेशान हैँ।
यातायात:
कुन्दनपुरा गाँव मेँ यातायात सुविधा बहुत खराब है।
यहाँ पर कोई भी रोड़वेज या प्राईवेट बस सुविधा नहीँ है।
न ही कोई नियमित साधन है।
यात्री यहाँ सुबह से ही किसी निजी मोटर-साईकिल या निजी साधन का इँतजार करने लगते हैँ ।
सबसे ज्यादा प्रेशानी स्कूल और काँलेज के विद्यार्थीयो को होती है।
गाँव मेँ केवल राजकिय प्राईमरी स्कुल है,
और छोटे-छोटे बच्चे गर्मी-शर्दी मेँ साईकिल लेकर उकलाना मण्डी स्कुल जाने के लिए मजबुर है।
केवल बच्चे ही नहीँ?
बडे-बुजुर्ग, महिलाएँ और रिश्तेदार सभी यातायात की सम्यस्या से झूझ रहेँ हैँ।
सड़क:
कुन्दनपुरा से उकलाना तक जाने वाली सड़क फिलहाल बहुत टुट चुकी है।
जिसे पिछले 7-8 वर्षोँ से दोबारा नहीँ बनाया।
Uploader:VIAND Team ™
Last update of this page on: 26/01/13
[Add your information]
<< Back to VIAND Villages
>>
Last update of this page on: 26/01/13
[Add your information]
<< Back to VIAND Villages
>>
Share to: facebook twitter Google
Visitor: T:196 M:1 W:1 D:1